Delhi Dry Day Dates: अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी दिनों के लिए ड्राई डे की नई लिस्ट जारी की है। इस आदेश के मुताबिक अगले महीने अक्टूबर में 4 दिन और नवंबर में 2 दिन मयखाने बंद रहेंगे। इन 6 दिनों को एक्साइज विभाग ने ड्राई-डे घोषित किया है।
जब भी कोई बड़ा त्योहार आता है या राष्ट्रिय पर्व आता है, तो शराब की दुकानों को बंद रखा जाता है। प्रशासन ऐसा सुरक्षा कारणों और कानून व्यवस्था को देखते हुए करता है। अब दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर के दिनों की लिस्ट जारी की गई है, जब शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसमें 2, 12,17 और 31 अक्टूबर, 15 और 24 नवंबर को शराब की दुकान दिल्ली में बंद रहेगी।
2 अक्टूबर, बुधवार- गांधी जयंती12 अक्टूबर, शनिवार- दशहरा14 अक्टूबर, गुरुवार- महर्षि वाल्मीकि जयंती31 अक्टूबर, गुरुवार- दिवाली15 नवंबर, शुक्रवार- गुरु नानक जयंती24 नवंबर, रविवार- गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
इन तारीखों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली के अलावा यूपी और अन्य राज्यों में भी इस तरह के ड्राई-डे घोषित किए जाते हैं। हालांकि, शराब के शौकीन ठेके बंद होने से पहले ही शराब खरीद लेते हैं। शराब बिक्री से राज्य सरकार की जमकर कमाई होती है। इसके जरिए सरकार को अच्छा खासा टैक्स मिलता है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार में गैंगस्टर कर रहे हैं खुदकुशी, 29 मुकदमों में वांटिड बदमाश राहुल ने ससुराल जाकर दी जान