शादी के बाद बढ़ती है मर्दों की उम्र, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, जानें कुंवारों का हाल

married vs single D9D9tv

हमारे समाज में यह धारणा काफी आम है कि शादीशुदा लोग ज्यादा खुशहाल और लंबी जिंदगी जीते हैं। इस पर कई रिसर्च और अध्ययन हुए हैं। जिन्होंने शादी और जीने की संभावना के बीच के संबंध को समझने की कोशिश की है। आइए, इस सवाल का जवाब ढ़ूंढते हैं, और जानते हैं कि कौन ज्यादा लंबी उम्र जीता है—शादीशुदा मर्द या सिंगल लड़का?