शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप को अपने बॉन्ड (NCDs) धारकों से कुछ शर्तों में छूट की मंजूरी मिल गई है। इससे ग्रुप को टाटा संस (Tata Sons) के शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन को रिफाइनेंस कराने में मदद मिल सकती है। शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बकाया कि उसे अपने NCDs की शर्तों में किए जाने वाले बदलावों के लिए भी स्टॉक एक्सचेंजों से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है