Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 दिसंबर को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। यह बैठक हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार आयोजित की गई है। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री को बैठक में केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। ससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं अब भी जारी हैं। 20 अक्टूबर को कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी।