शाह पर बोले संजय राउत, कहा- महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे हैं

168849571664a46664edb86 170234930045016 9

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे हैं। शाह ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और वीर सावरकर का अपमान किया है। शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के चुनावी वादे विचारधारा का अपमान और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं।

राउत ने पत्रकारों से कहा

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शाह महाराष्ट्र को नहीं समझ पाए हैं। उन्हें सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान के बारे में बोलना चाहिए क्योंकि सरकार ने जो प्रतिमा बनवाई थी और जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, वह आठ महीने में ही ढह गई।’’ यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने सावरकर पर कांग्रेस के रुख को लेकर एमवीए पर कटाक्ष किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगियों को चुनौती दी कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की प्रशंसा में 15 मिनट बुलवाएं।

ये भी पढ़ें – IPL से पहले राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी खुशखबरी, छोटा बेटा पहली बार…