जिस शिवाजी को अपमानस्वरूप मुगल शासक औरंगजेब माउंटेन रैट या फिर पहाड़ी चूहा कहते थे उन्हीं शिवाजी के एक खत और उनके विचारों को लेकर 450 सालों से ज्यादा वक्त से चली आ रही बहस अब भी मौंजू है। कभी उसका इस्तेमाल गांधी करते हैं तो कभी नैरोजी करते हैं तो फिर तिलक से लेकर वर्तमान समय में केजरीवाल तक, चर्चा और बहस जारी है
शिवाजी के ‘हिंदवी स्वराज’ से मोदी-योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ तक…जब महाराष्ट्र से दिया गया हिंदुत्व का नया संदेश
![शिवाजी के ‘हिंदवी स्वराज’ से मोदी-योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ तक…जब महाराष्ट्र से दिया गया हिंदुत्व का नया संदेश 1 Modi Shivaji Maharashtra bZVYS7](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Modi-Shivaji-Maharashtra-bZVYS7.jpeg)