शुक्रवार 7 फरवरी को ये चार स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Sona BLW Precision पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि खरीदारी को कमाई के लिए Sona BLW Precision के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 550 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

प्रातिक्रिया दे