
मुंबई में 7 मार्च को आयोजित ‘मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025’ में बोलते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार अगले 1-2 महीनों में निचले स्तर पर पहुंच जाएगा और इसके बाद हो सकता है कि हमें 7-8% की बढ़त देखने को मिलेगी। उन्होंने साफ किया कि बाजार में तेजी अचानक (V-शेप) नहीं आएगी, क्योंकि ऐसा उछाल आमतौर पर सरकार की ओर से किए गए बड़े हस्तक्षेप के बाद ही देखने को मिलता है