
Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (17 से 21 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले 4 सालों से भी अधिक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स पूरे हफ्ते में 3,076.6 या 4.16 फीसदी की तेजी आई। वहीं निफ्टी इंडेक्स में 953.2 अंक या 4.25 फीसदी की तेजी आई