बजट 2025 ने शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट का पूरा थीम ही बदल दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट के बाद आज शेयर बाजार में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला। वो शेयर जो अब तक ठंडे पड़े थे, अचानक निवेशकों के फेवरेट बन गए और जो पिछले काफी लंबे समय से स्टार परफॉर्मर थे, वे भारी गिरावट में चले गए। तो आखिर ऐसा क्यों हुआ?
शेयर बाजार में अब कहां करें निवेश? बजट ने बदल दी पूरी थीम, ये स्टॉक अचानक से बने सबके फेवरेट
![शेयर बाजार में अब कहां करें निवेश? बजट ने बदल दी पूरी थीम, ये स्टॉक अचानक से बने सबके फेवरेट 1 nirmalasitharamant LMgYCV](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/nirmalasitharamant-LMgYCV.jpeg)