शेयर बाजार में करेक्शन खत्म, नए साल से पहले Sensex छू सकता है नई ऊंचाई: रमेश दमानी

rameshdamani 0WLwps

भारतीय शेयर बाजार इस साल के अंत तक नए शिखर पर पहुंच सकता है। CNBC TV18 के इंडियन बिजनेस लीडर अवॉर्ड्स (IBLA) 2024 के दौरान दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने यह अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से शेयर बाजार में मौजूदा करेक्शन अब लगभग समाप्त हो चुका है, और हमें जल्द ही नए रिकॉर्ड हाई देखने को मिल सकते हैं, शायद नए साल तक