
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने अपनी नई रिपोर्ट में निफ्टी के लिए टारगेट घटाया है। ब्रोकरेज ने मार्च 2026 तक के लिए Nifty का नया टारगेट 24,970 रखा है। साथ ही उसने निफ्टी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित EPS के 19.5 गुना पर रखा है। इससे पहले नोमुरा ने निफ्टी का वैल्यूएशन 18.5 गुना के मल्टीपल पर रखा था