
शेयर बाजार के लिए नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत बहुत खराब रही है। निफ्टी जहां डेढ़ पर्सेंट टूटा वहीं सेंसेक्स पौने दो पर्सेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है। एक अप्रैल को सेंसेक्स 1390 अंक गिरकर 76,024 और निफ्टी 353 अंक नीचे 23,165 के लेवल पर बंद हुआ है। एक दिन में सेंसेक्स जब 1390 अंक का गोता लगाता है तो ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स के मन में बस यही सवाल रहता है कि आखिरी इस तबाही की असली वजह क्या है। आज हम आपको 5 ऐसे कारण बताएंगे जिसने बाजार को डुबाने का काम किया है। लेकिन आखिरी वजह बहुत खास है क्योंकि वह पहले ही इंडियन मार्केट को लंबा रुला चुका है। इससे पहले हम इन कारणों की बात करें आप हमें कॉमेंट करके बताइए कि क्या आपको भी आज लॉस उठाना पड़ा है।