शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार? सेंसेक्स धड़ाम, निवेशकों के ₹7.5 लाख करोड़ स्वाहा, जानें 4 बड़े कारण

bear4 O7D25z

Share Market Falls: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज 13 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान पिछले कई महीनों की सबसे तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 3 बजे के करीब, सेंसेक्स करीब 1,018 अंक या 1.29 गिरकर 77,724 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ब्रॉडर मार्केट में तो हाहाकार की स्थिति रही। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के पीछे 4 मुख्य वजहें क्या रहीं, आइए जानते हैं-