शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजह

0301 PAYAL THUMB 378x213 8nZ4ZA

शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत से ही जारी तेजी पर आज 3 जनवरी को ब्रेक लग गया। मंदड़िए पूरी तरह से बाजार पर हावी दिखे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 720 अंक टूटकर 79,223.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 184 अंक लुढ़ककर 24,000 के स्तर पर आ गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में आज खूब बिकवाली देखने को मिली। आज की गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण क्या रहे, आइए समझते हैं