श्याम रजक की घर वापसी, इस्तीफे के बाद JDU का थामा दामन, कहा- RJD में अपमानित महसूस कर रहा था

shyam rajak join jdu 1725187158823 16 9 4TilUM
11 / 100

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई। पूर्व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) की रविवार को घर वापसी हो गई। श्याम रजक ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  से इस्तीफा दिया था। एक समय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के खास माने जाने वाले श्याम रजक फिर लौटकर घर वापस आ ही गए।

लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के महासचिव श्याम रजक ने पार्टी और पद से 22 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। RJD छोड़ने के दो सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने JDU का दामन थाम लिया। हालांकि,उन्होंने पूर्व में ही JDU में जाने का ऐलान कर दिया था। पार्टी का दामन थामते ही उन्होंने CM नीतीश के लिए तारीफों का पुल बांध दिया।

श्याम रजक JDU में शामिल हुए

JDU में शामिल होने पर पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने कहा, “मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं। वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं। RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं। ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं।

RJD में अपमानित महसूस कर रहा था-श्याम रजक

रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में श्याम रजक पार्टी में फिर से शामिल हुए। RJD में शामिल होने की वजह पर बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि भावनाओं में बहकर’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां अपमानित’ महसूस हुआ। राजद नेताओं के आरोप पर पलटवार करते हुए श्याम रजक ने कहा, राजद आरोप लगा रहा है कि मैं सिर्फ इसलिए JDU में शामिल हुआ हूं क्योंकि पार्टी सत्ता में है। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं मंत्री पद छोड़कर उनके साथ शामिल हुआ था। लेकिन, उन्होंने मुझे निराश किया।