Bashir Ahmed Veeri Detained: जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के एक विधायक बशीर अहमद वीरी को श्रीनगर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बशीर अहमद वीरी के सामान में सुरक्षाबलों को पिस्तौल की दो गोलियां बरामद हुई। इसके बाद तुरंत एक्शन लिया गया।
बशीर अहमद वीरी के सामान में से दो कारतूस बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से विधायक बशीर अहमद वीरी को हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोका गया है। उन्होंने बताया कि एक्स-रे स्कैन में उनके सामान से दो कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद उन्हें रोका गया। वीरी इंडिगो के विमान से जम्मू जा रहे थे। हिरासत में लेने के बाद विधायक को तुरंत पूछताछ के लिए ले जाया गया।
‘गलती से आई गोलियां’
पुलिस पूछताछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक बशीर अहमद ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी पिस्तौल है और हथियार की दो गोलियां गलती से उनके बैग में रह गई थीं। उन्होंने एयरपोर्ट आने से पहले इसका ख्याल नहीं रखा। खबर है कि पिस्तौल का लाइसेंस दिखाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।