श्रीलंका के राष्ट्रपति पद पर अनुरा कुमारा दिसानायके ने ली शपथ, अर्थव्यवस्था आ सकती है पटरी पर

anura kumara dissanayake wins sri lanka presidential election 1727014634568 16 9 11y593

अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। उनसे देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की उम्मीदें हैं। प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में दिसानायके (65) को शपथ दिलायी।

‘मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी…

‘मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी’ के विस्तृत मोर्चे ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ के (एनपीपी) नेता दिसानायके ने शनिवार को हुए चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी ‘समागी जन बालवेगया’ (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को पराजित किया।

ये भी पढ़ें – Odisha Case: आर्मी अफसर की मंगेतर से यौन उत्पीड़न मामले पर बड़ा एक्शन