
यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत और एक प्रमुख सहायता अधिकारी ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को जानकारी देते हुए चेतावनी दी कि यमन में लम्बे समय से जारी गृहयुद्ध से उत्पन्न तनाव अब पूरे क्षेत्र में फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यह टकराव अगले दशक में भी जारी रहा, तो इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.