रेवेन्यू सेक्रेटरी संजल मल्होत्रा रिजर्व बैंक के नए गवर्नर बनेंगे। वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। सरकार ने शक्तिकांत दास का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। अपने पिछले कार्यभार में उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और टैक्स के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। वह राजस्थान काडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।