संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे . उन्होंने मैच विनिंग शतक लगाया. इस दौरान संजू ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. सैमसन ने टी20 में लगातार दूसरा शतक ठोका. उन्होंने 47 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी. 10 छक्के जड़कर संजू ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली वहीं इस साल लेग स्पिन के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने बाबर आजम के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.
संजू सैमसन के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित के बराबर पहुंचे
![संजू सैमसन के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित के बराबर पहुंचे 1 sanju samson 15 2024 11 96b05a475596fab4a7b2dd1808b8b0ae 3x2 rZ2Ws3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/sanju-samson-15-2024-11-96b05a475596fab4a7b2dd1808b8b0ae-3x2-rZ2Ws3.jpeg)