संजौली में बवाल के बाद मस्जिद होगी सील, मुस्लिम पक्ष ने जताई सहमति; बुलडोजर एक्शन पर कही ये बात

shimla mosque row 1726134541330 16 9 7qy11L

Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के संजौली में अवैध मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझने वाला है। बढ़ते तनाव के बीच स्थानीय मुस्लिम कल्याण समिति ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त से अनधिकृत हिस्से को सील करने के लिए कहा है। मस्जिद विवाद को लेकर सुलह की बात करते हुए समिति ने अदालत के आदेश के अनुसार इसे ध्वस्त करने की भी पेशकश की है।

हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मस्जिद विवाद को लेकर बताया कि मस्जिद कमेटी के 18-19 लोगों ने कमीश्नर से मुलाकात की है। कमेटी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए इसे सील करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने म्युनिसिपल कमिश्नर को लिखित चिट्ठी दी है। म्युनिसिपल कमिश्नर कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मान करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अवैध परमिशन दी है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

‘प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं’

इस मुस्लिम कल्याण समिति में मस्जिद के इमाम, वक्फ बोर्ड और मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हैं। समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त भूपेंद्र अत्री को सौंपे गए एक ज्ञापन में यह अनुरोध किया और कहा कि इलाके में रहने वाले मुसलमान हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी हैं। समिति सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने के लिए यह कदम उठा रही है।

कल्याण समिति के सदस्य मुफ्ती मोहम्मद शफी कासमी ने कहा, ‘हमने संजौली में स्थित मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को गिराने के लिए शिमला नगर आयुक्त से अनुमति मांगी है।’ संजौली मस्जिद के इमाम ने कहा, ‘हम पर कोई दबाव नहीं है, हम दशकों से यहां रह रहे हैं और यह फैसला एक हिमाचली के तौर पर लिया गया है। हम शांति से रहना चाहते हैं और भाईचारा कायम रहना चाहिए।’

मुस्लिम समुदाय के फैसले का स्वागत

मस्जिद में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने वाले देव भूमि संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस कदम का स्वागत किया। समिति के सदस्य विजय शर्मा ने कहा, ‘हम मुस्लिम समुदाय के कदम का स्वागत करते हैं और व्यापक हित में यह पहल करने के लिए हम सबसे पहले उनका अभिवादन करेंगे।’

बतादें, मस्जिद में विवादित ढांचे को गिराने और राज्य में आने वाले बाहरी लोगों के पंजीकरण की मांग कर रहे हिंदू संगठनों ने बुधवार को संजौली बंद का आह्वान किया था। मस्जिद में कुछ मंजिलों के अनधिकृत या अवैध निर्माण के मामले की सुनवाई नगर निगम की अदालत में हो रही है। पिछले गुरुवार को हिंदू समूहों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा और संजौली के आसपास के चौरा मैदान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव के बीच Panchayat-3 का ये सीन क्यों चर्चा में है? बनाए जा रहे मीम्स