‘संभल में निकले बजरंगी बलि, लो मच गई खलबली…’, कन्हैया मित्तल ने भजन के जरिए Sambhal को साधा

devotional singers kanhaiya mittal 1734686533694 16 9 teJg7t

Kanhaiya Mittal: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने संभल और बांग्लादेश जैसे मुद्दों को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिपब्लिक भारत संगम में कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया था। इसी दौरान अपनी राजनीतिक बयानबाजी और हालिया मुद्दों को लेकर कन्हैया मित्तल ने जवाब दिया। इसमें संभल के हालिया मामले का भी उन्होंने जिक्र किया। कन्हैया मित्तल ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को भी दोहराया है।

रिपब्लिक भारत के ‘संगम’ में कन्हैया मित्तल ने कई राम भजन गए। उन्होंने बजरंगबली का भी भजन गाया और इसमें संभल का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी पंक्ति में कहा- ‘संभल में निकले बजरंग बली, लो मच गई खलबली…’। उनका इशारा संभल में पिछले दिनों मिले शिव और हनुमान मंदिर की ओर था। प्रशासन के एक अभियान के दौरान संभल में मंदिर मिले हैं।

मैं इतना चाहता था कि राहुल गांधी भी अयोध्या जाएं- कन्हैया मित्तल

हरियाणा चुनाव के समय बयानबाजी को लेकर भी कन्हैया मित्तल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा किसी को कोई जवाब की इच्छा नहीं है। क्योंकि मैं इतना चाहता था कि राहुल गांधी भी अयोध्या जाएं। मैं इसके सिवाय कुछ नहीं चाहता था। बात का जो कोई मतलब निकाले उससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। जो नहीं है, उन्हें राम के करके रहेंगे। यही बात है। मेरी कोई राजनीतिक इच्छा और मनोकामना नहीं है। विधायक और सांसद से बड़ा राम का भक्त होता है। जिसको राम की भक्ति मिल जाए, उसे किसी और कामना की इच्छा नहीं होती है।

अभी नहीं जुड़ोगे तो जुड़ोगे कब, सनातनियों से कन्हैया की अपील

कन्हैया मित्तल ने कहा था कि बीजेपी में सनातन से जुड़े हुए लोग हैं। कांग्रेस में जाना चाहता हूं ताकि सनातन से वो लोग जुड़ सकें। इसको लेकर अपने जवाब में रिपब्लिक भारत से उन्होंने कहा कि ‘हमारे भारत के अंदर हिंदू जाग रहा है। बहुत सारे सनातनी ऐसे भी हैं तो दूसरी पार्टी में भी हैं। उनको भी चाहिए कि सनातन की बात सोचकर चलें।’ इसी दौरान कन्हैया मित्तल ने कहा कि बांग्लादेश को देखकर भी तसल्ली नहीं हो रही है। संभल को देखकर भी तसल्ली नहीं हो रही है। चलो मान लिया कि कश्मीर में पत्थर पड़ते थे, हमारे जवानों को पड़ते थे। लेकिन अब तो समझ जाओ बंटोगे तो कटोगे। अभी नहीं जुड़ोगे तो जुड़ोगे कब।

यह भी पढ़ें: ‘जागो हिंदू, यदि बटेंगे तो कटेंगे हम…’, सीएम योगी के बयान को यादकर जब अनामिका अंबर ने सुनाई कविता