संभल में पुलिस चौकी बनाने पर भड़के ओवैसी ने खड़ा कर दिया नया बखेड़ा, कहा- ये वक्फ की जमीन, योगी सरकार माहौल…

download 84 169790259635216 9 4UiShM

Asaduddin Owaisi: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि संभल की शाही जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी वक्फ भूमि पर है। उन्होंने संभल के खतरनाक माहौल के लिए सीएम योगी और प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जैसा कि रिकॉर्ड बताते हैं, संभल की जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी वक्फ भूमि पर है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण निषिद्ध है। पीएम मोदी और सीएम योगीआदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।’

पांच बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन?

इससे एक दिन पहले, 30 दिसंबर को ओवैसी ने कहा था कि  मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के बजाय सरकार वहां पुलिस चौकियां बना रही है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि संभल में मुसलमानों पर शक किया जा रहा है। पांच बेगुनाहों की मौत हुई है, इसका जिम्मेदार कौन है? मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

संभल में 24 नवंबर को भड़की थी हिंसा

संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी। हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान (37) तथा अदनान (24) को संभल हिंसा मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि अब तक संभल हिंसा मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पहले विश्नोई ने बताया था कि पुलिस ने संभल हिंसा मामले में कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: ’10 साल से क्यों नहीं आई पुजारी-ग्रंथियों की याद?, मौलाना को तो…’, पूनावाला का केजरीवाल पर तीखा प्रहार