संभल में 5 तीर्थ स्थल और 19 कुओं का ASI सर्वे पूरा, जानें कहां-कहां पहुंची 4 सदस्य टीम

asi survey at kartikeya shiv mandir 1734706741675 16 9 cvrneX

Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग (ASI) की 4 सदस्य टीम ने सर्वे पूरा कर लिया है। ASI की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को हाल ही में खोजे गए 5 तीर्थस्थलों और 19 कूपों को कुल मिलाकर 24 जगहों पर सर्वे किया है। इसमें श्री कार्तिक महादेव मंदिर भी शामिल है। 14 दिसंबर को खुले 46 साल पुराने मंदिर का जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने ASI को चिट्ठी लिख सर्वे कराने की मांग की थी।

संभल में हुए इस सर्वे को पूरी तरह से मीडिया की मौजूदगी से दूर रखा गया। इसके लिए पूरे संभल में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। ASI ने सर्वे सुबह करीब 6:30 बजे शुरू किया था। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि ‘ASI की चार सदस्यीय टीम ने सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण दोपहर 3 बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के 5 तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया। इन सभी जगह की पैमाइश पहले ही कर ली गई थी, लेकिन ASI ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया।’

ASI सर्वे की पूरी लिस्ट

ASI की टीम ने चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप और धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत 5 तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया है।

  • चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय
  • अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, संभल
  • अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
  • सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी
  • बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, संभल
  • धर्म कूप स्थित हयातनगर, संभल
  • ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल
  • परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल
  • अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली संभल के सामने, मोहल्ला ढेर
  • धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल
  • भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, संभल
  • स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद
  • चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला, कोट पूर्वी, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल
  • प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, संभल
  • प्राचीन मंदिर और कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, संभल
  • प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर

ASI ने ये सर्वे संभल तहसील में कुल 24 जगहों पर किया है। आपको बतादे कि संभल जिले में 46 सालों तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में 3 खंडित मूर्तियां मिली हैं।

ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह में मंदिर मामले को लेकर हुई सुनवाई, कोर्ट ने 24 जनवरी को दी अगली तारीख