संयुक्त अरब अमीरात में लिस्टेड शेयरों की वैल्यू पहली बार 1 लाख करोड़ डॉलर के पार

stock up4 Lm6mGZ

संयुक्त अरब अमीरात में लिस्टेड शेयरों की कुल वैल्यू पहली बार 1 लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा हो गई है। इसकी मुख्य वजह स्थानीय लिस्टिंग में तेजी और अबू धाबी रॉयल से जुड़े फर्मों के शेयरों की वैल्यू में बढ़ोतरी है। इसके साथ ही UAE मार्केट की कुल वैल्यू मिलान या मैड्रिड के मार्केट से ज्यादा हो गई है। संयुक्त अरब अमीरात के मार्केट में दुबई और अबू धाबी के एक्सचेंज शामिल हैं