संयुक्त राष्ट्र दिवस: यूएन व भारत की साझेदारी की दास्तान

image560x340cropped 6gM7Uw

भारत, संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के समय से ही इस विश्व संगठन के साथ सक्रिय साझेदारी निभाता रहा है. भारत 1947 में मिली स्वतंत्रता से पहले भी 1945 में उन 50 देशों में शामिल रहा जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अन्तिम रूप दिए जाने में भी भारत का अहम योगदान रहा है. इस सफ़र की एक झलक… (वीडियो)

प्रातिक्रिया दे