
संयुक्त राष्ट्र ने, भारत की पुलिस अधिकारी, किरण बेदी को वर्ष 2003 में पुलिस सलाहकार और पुलिस प्रभाग की प्रमुख नियुक्त किया. भारत में कई पीढ़ियों की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहीं डॉक्टर किरण बेदी, इस पद पर आसीन होने वाली प्रथम भारतीय और प्रथम महिला थीं. नई दिल्ली में, हाल ही में आयोजित – ‘शान्तिरक्षा में महिलाएँ’ विषय पर एक सम्मेलन में किरण बेदी ने भी शिरकत की. इस मौक़े पर यूएन न्यूज़ ने किरण बेदी के साथ एक ख़ास बातचीत की.