संयुक्त राष्ट्र महासभा की ‘जनरल डिबेट’ वाला सप्ताह, न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय का सबसे व्यस्त और शायद सबसे हाई-प्रोफ़ाइल सप्ताह होता है, जहाँ दुनिया भर के नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने या अपनी देश-विशिष्ट प्राथमिकताओं पर ज़ोर देने के लिए एकजुट होते हैं. 79वीं महासभा का सत्र सितम्बर के मध्य में शुरू हो रहा है और बहुत से लोगों के लिए इसका मुख्य आकर्षण वार्षिक जनरल डिबेट है. लेकिन यह दरअसल है क्या?