ब्रोकरेज फर्म SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड के सीईओ और डायरेक्टर अजय गर्ग ने नए हिंदू साल संवत 2081 में शेयर बाजार की चाल और इससे जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में मनीकंट्रोल से बात की है। अगले साल शेयर बाजार से जुड़े अहम जोखिमों के बारे में उनका कहना था कि संवत 2080 में शेयर बाजार की अनिश्चितता साफ तौर पर नजर आई और जैसे ही हम संवत 2081 में प्रवेश करने के बाद भी सतर्कता भरा आउटलुक अहम है। गर्ग का कहना था कि नए साल में भारतीय शेयर बाजार में कई तरह की चुनौतियां दिख सकती हैं
संवत 2081 के लिए शेयर बाजार से जुड़े अहम जोखिम क्या हैं? जानें एक्सपर्ट की राय
![संवत 2081 के लिए शेयर बाजार से जुड़े अहम जोखिम क्या हैं? जानें एक्सपर्ट की राय 1 market 2 1zJ8ii](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/market-2-1zJ8ii.jpeg)