Jayant Chaudhary: संसद में धक्का कांड के बाद कांग्रेस के ऊपर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी ने पार्टी के दो सांसदों को धक्का मारा, जिससे वो चोटिल हो गए। अब इसको लेकर जयंत चौधरी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने ‘X’ पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहीं ना कहीं उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ ही थी। जयंत चौधरी अपने पोस्ट में लिखते हैं- ‘धिक्कार है! धक्का सांसद नहीं, संसद को लगा है।’
यह भी पढ़ें: ‘मैं अनकंफर्टेबल थी’, कौन हैं फांगनोन कोन्याक? राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
क्या है संसद का धक्का कांड?
बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच संसद के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के सांसद गुरुवार को एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल थीं। आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के सांसदों को कथित रूप से धक्का मारा। बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि विपक्ष के सांसदों के लिए संसद जाने का रास्ता बना हुआ था, लेकिन राहुल गांधी ने एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बीच घुसने की कोशिश की। इसी दौरान धक्की मुक्की हुई।
संसद के बाहर धक्का मुक्की में बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। प्रताप सारंगी के सिर पर आंख के पास चोट लगी। बीजेपी के दोनों घायल सांसदों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के सांसदों के राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बताते हैं कि हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी के आरोपों के बीच कांग्रेस की तरफ से भी धक्कामुक्की के आरोप लगाए जाने लगे। बीजेपी सांसदों के चोटिल होने के बाद मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी। दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत दी। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है और उनसे घटना की जांच का आदेश देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: साथी सांसद की हालत देख बरस पड़े निशिकांत, राहुल को मुंह पर ही कहा गुंडा