सचिन को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड … बीसीसीआई इस दिन करेगी सम्मानित

sachin tendulkar 1 2025 01 b92aedb87bf774ab599a583f0bc977f8 3x2 y0Jt98

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.पिछले साल यह अवॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को दिया गया था.तेंदुलकर को यह अवॉर्ड शनिवार (1 फरवरी) को बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में दिया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे