UP Diwali 2024: राम की नगरी अयोध्या दीपो की जगमगाहट से रोशन होने जा रही है। लाखों दीपों को प्रज्वलित करने के साथ एकबार फिर से अयोध्या की दिवाली एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। दीपावली के इस जश्न के बीच कुछ ऐसे तत्व भी हैं, जो खुशी के माहौल में व्यावधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम योगी ने दो टूक जवाब दिया है।
सीएम योगी ने कहा, “याद करिए आज से 8 साल पूर्व, जब हम पहली बार आए थे। सब लोग ये ही कहते थे कि योगी जी एक काम करो मंदिर कर निर्माण करो। इस ऐतिहासिक दिन की सभी को शुभकामनाएं। दीप-उत्सव का यह आठवां संस्करण है। जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब पीएम मोदी अयोध्या आए और मंदिर का काम शुरू किया और यह अयोध्या के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है। 500 साल का इंतजार खत्म हुआ।”
अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी: CM योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, “राम ने लोगों को संदेश दिया है कि अगर आप अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी। 2017 से पहले बिजली नहीं थी, अब हालत देखो। जो लोग मंदिर पर सवाल उठा रहे थे, वे सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे थे। सनातन के जितने रोड़े हैं उन्हें खत्म किए बिना हम रुकेंगे नहीं।