Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन जहां-जहां दलित, आदिवासी और ओबीसी सबसे ज्यादा हैं और एकजुट हैं, वहां NDA सरकारें हैं। इससे कांग्रेस का शाही परिवार गुस्से में है, इसलिए उन्होंने SC-ST-OBC समाज को तोड़ने का फैसला किया है। पीएम ने कहा कि इसलिए मैं लगातार कह रहा हूं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
‘समाज को बांटने की कोशिशें गंभीर मुद्दा’: पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने के लिए एकता को महत्वपूर्ण बताया
!['समाज को बांटने की कोशिशें गंभीर मुद्दा': पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने के लिए एकता को महत्वपूर्ण बताया 1 Modi Maharashtra uEZsD7](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Modi_Maharashtra-uEZsD7.jpeg)