सरफराज से लेकर यशस्वी तक… 8 क्रिकेटर पहली बार करेंगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा

Yashasvi Jaiswal 25 2024 10 e7a460c45e2f1ada0fdc79c23d69808b 3x2 0R69ef

भारत ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया में पहली बार दो नए चेहरे जगह बनाने में सफल रहे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. इनमें सरफराज खान से लेकर यशस्वी जायवाल तक शामिल हैं.