सर्दियों में भी हरा-भरा रहेगा गेंदे का पौधा, बस गमले में डालें इस हरी सब्जी का घोल

Marigold 1 kG4XLr

Kitchen Garden Tips: सर्दियों में गेंदा के पौधों की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन पालक और सरसों की खली के मिश्रण उन्हें जरूरी पोषण मिलता है। यह मिश्रण न केवल पौधों को पाले और कोहरे से बचाता है, बल्कि उनकी वृद्धि और फूलों को भी बनाए रखता है, जिससे गार्डन हरा-भरा और सुंदर बना रहता है