दुनिया में हर 4-6 मिनट पर साँप के डसने से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. मृतकों में से एक-तिहाई की उम्र 20 वर्ष से भी कम होती है और जीवित बचे व्यक्तियों को लम्बे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. हर वर्ष, 19 सितम्बर को मनाया जाने वाला ‘अन्तरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस’, अक्सर उपेक्षा का शिकार होने वाले इस स्वास्थ्य संकट के प्रति बेहतर जानकारी व समझ को बढ़ावा देने पर लक्षित है.
सर्पदंश का दंश: अक्सर नज़रअन्दाज़ कर दिया जाने वाला स्वास्थ्य संकट
![सर्पदंश का दंश: अक्सर नज़रअन्दाज़ कर दिया जाने वाला स्वास्थ्य संकट 1 image560x340cropped](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-uxByNC.jpeg)