Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को दी गई धमकी में कहा गया है कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो अभिनेता की जान ले ली जाएगी
सलमान खान के पिता सलीम खान ने ₹1.57 करोड़ की खरीदी नई कार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को फिर दी धमकी
![सलमान खान के पिता सलीम खान ने ₹1.57 करोड़ की खरीदी नई कार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को फिर दी धमकी 1 salimkhanandsalmankhan iOyhIa](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/salimkhanandsalmankhan-iOyhIa.jpeg)