शिकार के बारे में सलमान के साथ अपनी बातचीत और उसके बाद हुई हर चीज की कथित डिटेल देते हुए सोमी ने कहा, “बिश्नोई समुदाय को यह समझने की जरूरत है कि सलमान को नहीं पता था। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। यह बेतुका है
सलमान से हुई गलती! लॉरेंस बिश्नोई को समझाना चाहती हैं एक्टर की Ex सोमी अली, बोलीं- नवंबर में गैंगस्टर से मिलूंगी
![सलमान से हुई गलती! लॉरेंस बिश्नोई को समझाना चाहती हैं एक्टर की Ex सोमी अली, बोलीं- नवंबर में गैंगस्टर से मिलूंगी 1 Salman Somy Lawrence Ifb3sO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Salman-Somy-Lawrence-Ifb3sO.jpeg)