सहवाग के बेटे आर्यवीर ने लगाई डबल सेंचुरी, टीम को दिलाई बड़ी बढ़त

aryaveer sehwag 2024 11 87b5606c8e310464f0508d8039faf06f 3x2

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर पिता की राह पर चल पड़े हैं. आर्यवीर ने कूच बेहार ट्रॉफी में डबल सेंचुरी जड़कर धमाल मचा दिया है. आर्यवीर ने मेघायल के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए. उनकी मैराथन पारी के दम पर दिल्ली की टीम को बड़ी बढ़त मिल गई है. आर्यवीर पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.