MP Ramesh Awasthi Big Responsibility: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क में आयोजित जनसभा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद रमेश अवस्थी भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष दीपू पांडे आदि ने सभा स्थल पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के संग निरीक्षण किया।
वहीं देर शाम सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक कर सभा के संदर्भ में एक-एक बिंदु पर विचार विमर्श करते हुए सांसद रमेश अवस्थी को इस सभा के लिए संयोजक नियुक्त किया। जनसभा के सफल आयोजन की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सांसद के नेतृत्व में जनसभा को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने का उद्देश्य है। रमेश अवस्थी की क्षमता, अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सांसद रमेश अवस्थी के संयोजक बनाए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
आपको बता दें कि रमेश अवस्थी का नाम उन नेताओं में शुमार है, जिन्होंने अपने लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व संघर्ष और रणनीति का परिचय दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री अवस्थी ने जिस प्रकार से चुनावी मैदान में उतरकर संघर्ष किया, उसे उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक चुनाव माना जाता है। उनके चुनावी अभियान की रणनीतियों और नेतृत्व की शैली ने न केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा बटोरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के संयोजक के रूप में श्री अवस्थी का यह नया दायित्व और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि उनके अनुभव और चुनावी सफलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नेतृत्व में, यह जनसभा न केवल पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का एक अहम अवसर होगी बल्कि शीशमाऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सफलता में उनका नेतृत्व निर्णायक साबित हो सकता है।
बैठक में तय किया गया कि हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक भारतीय जनता पार्टी के झंडों से पूरा मार्ग सजाया जाए। सभा के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की व्यवस्था संबंधित जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज सत्येंद्र मिश्रा प्रमोद अग्रहरी जनसभा स्थल की संपूर्ण व्यवस्था को देखेंगे।
वहीं मंच व्यवस्था सेफ हाउस कॉन्फ्रेंस सभा की व्यवस्था संतोष शुक्ला अवधेश सोनकर जितेन शर्मा वीरेंद्र त्रिपाठी देखेंगे विपिन को प्रमोद त्रिपाठी सुबोधन शैलेंद्र द्विवेदी देखेंगे की वोटर दीर्घ को परमानंद शुक्ला अतुल दीक्षित सुरक्षा के जिम्मेदारी अमित बाथम और अंशु सिंह संभालेंगे पेयजल व्यवस्था के लिए रोहित साहू और पीयूष आनंद को लगाया गया है वाहन व्यवस्था सत्यम गुप्ता राघवेंद्र मिश्रा एवं पार्किंग की व्यवस्था जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह संभालेंगे महिला दीघा को श्रीमती शोभा शुक्ला लवली सक्सेना संभालेंगे वहीं मीडिया की संपूर्ण जिम्मेदारी अनूप अवस्थी एवं अनुराग शर्मा को सौंप गई है।
यह भी पढ़ें… ‘भाजपा सरकार को प्रमोद महाजन की हत्या के ‘षड़यंत्र’ की जांच करनी चाहिए’