
साइबर जगत में डराए-धमकाए जाने की घटनाओं की रोकथाम करने और विकलांगजन, विशेष रूप से महिलाओं व लड़कियों के लिए सहायक टैक्नॉलॉजी की समान सुलभता सुनिश्चित करने के लिए सदस्य देशों को और अधिक प्रयास करने होंगे. जिनीवा स्थित मानवाधिकार परिषद में मंगलवार को ऑनलाइन माध्यमों पर विकलांगजन के समक्ष मौजूद चुनौतियों व उन्हें दूर करने के उपायों पर चर्चा हुई.