सात दिनों की गिरावट पर ब्रेक, चढ़ते बाजार में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह

CHAR KA CHAUKA THUMB 1 LcLb5r

MCX के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 6000 के स्ट्राइक वाली कॉल 159 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 220-250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 140 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए