सात पारियों में ‘शर्मा जी’ का ये है स्कोर, हिटमैन का फ्लॉप शो!

rohit fail 2024 10 af291ddf6bf34d85a7601baf7c9bdf6b 3x2 L4avZK

रोहित शर्मा पिछले सात पारियों में कुल 96 रन बना पाए हैं. पिछली तीन पारियों में रोहित दो बार बोल्ड हो चुके है. लगातार प्लॉप होने की वजह से टीम को खराब शुरुआत मिल रही है जिसकी वजह से दबाव मिडिल आर्डर पर आ रहा है. पुणे में भी रोहित शून्य पर आउट हो गए. 2015 के बाद पहली बार रोहित शून्य पर आउट हुए है.