सामान्य की बजाय आधुनिक सिंगल बड़ विधि से करें गन्ने की बुवाई, आधे बीज से होगी कई गुना पैदावार

sugarcane ECDljd

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के डॉ. संजीव कुमार पाठक के मुताबिक गन्ने की शरदकालीन बुवाई के लिए 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक का समय अच्छा माना जाता है। इस समय के दौरान जो किसान गन्ने की फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब सामान्य विधि से गन्ने की बुवाई बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। उनके लिए नई विधि वरदान साबित हो सकती है

प्रातिक्रिया दे