

(खबरें अब आसान भाषा में)
फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे Zomato और Swiggy ने खाने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है, जहां लोग घर बैठे स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं। 2024 में एक शख्स ने 5,13,733 रुपये का खाना मंगवाया, वहीं बिरयानी देश की सबसे पसंदीदा डिश रही। Zomato ने 1 करोड़ टेबल रिजर्वेशन और 195 करोड़ रुपये की बचत भी दर्ज की