साल 2025 में केजरीवाल पर पहला प्रहार… नववर्ष पर कपटपूर्ण राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का प्रण लें: सचदेवा

arvind kejriwal announces pujari granthi samman yojna 1735541146461 16 9

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि वह नववर्ष के अवसर पर “कपटपूर्ण” राजनीतिक व्यवहार न करने का प्रण लें।

सचदेवा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को केजरीवाल की ओर से पत्र लिखे जाने के जवाब में यह नसीहत दी। केजरीवाल ने भागवत को लिखे पत्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर “खुलेआम” धन बांटने और दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचली व दलित मतदाताओं के नाम कटवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

सचदेवा ने अपने पत्र में केजरीवाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बचपन से ही हम सभी नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और कुछ अच्छा व नया शुरू करने का संकल्प लेते हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2025 के पहले दिन केजरीवाल “बेईमान और कपटपूर्ण राजनीतिक तरीकों” को त्याग कर सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्र में लिखा, “भगवान आपको सही मार्ग पर चलने का साहस प्रदान करे।”