
Fake Rs 500 Notes: गृह मंत्रालय (MHA) ने बाजार में आ चुके 500 रुपये के नकली नोटों के बारे में अलर्ट जारी किया है। DRI, FIU, CBI, NIA, SEBI आदि जैसे प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थानों के साथ साझा किए गए अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि नकली नोट गुणवत्ता और छपाई के मामले में असली नोटों से काफी मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना और भी मुश्किल हो जाता है