सितंबर तिमाही में इन 10 कंपनियों के नतीजे रहे शानदार, लेकिन Nifty 50 के लिए बुरी खबर

market 7 VdDLVf

Stock Market News: सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के साथ-साथ कुछ और फैक्टर्स ने भी मार्केट में बिकवाली का दबाव बनाया। इन सबके चलते करेक्शन का दौर शुरू हुआ और फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई से 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। इस गिरावट का कई निवेशकों ने फायदा उठाया और निचले स्तर पर अच्छे शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा या वजन बढ़ाया