वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस प्राइवेट बैंकों के मुकाबले बेहतर रही। कुल 35 बैंकों की मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, मुनाफे और एसेट क्वॉलिटी के मामले में सरकारी बैंकों का प्रदर्शन प्राइवेट बैंकों पर भारी पड़ा। जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी बैंकों की नेट प्रॉफिट ग्रोथ 23-51 पर्सेंट के दायरे में रही, जबकि प्राइवेट बैंकों के मुनाफे में ग्रोथ 4-40 पर्सेंट थी
सितंबर 2024 तिमाही में प्राइवेट बैंकों से बेहतर रही सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस
![सितंबर 2024 तिमाही में प्राइवेट बैंकों से बेहतर रही सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस 1 stocks50 0yheWb](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/stocks50-0yheWb.jpeg)